लखनऊ: मार्निंग वॉक कर रही अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, मुकदमा दर्ज
June 29, 2025
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में घूम रहे बाइक सवार दो बदमाश शनिवार तड़के मार्निंग वॉक कर रही अपर निजी सचिव की पत्नी के गले में झपटा मार चेन छीन ली। वहीं खींचातानी के दौरान बदमाश आधी चेन ले फरार हो गए। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित गीता पल्ली निवासी बिजन कुमार सिंह के अनुसार वह उत्तर प्रदेश सचिवालय में निजी अपर सचिव के पद पर कार्यरत हैं । बीते 28 जून की को प्रातः काल उनकी पत्नी सुरुचि सिंह प्रतिदिन की भांति शनिवार तड़के मार्निंग वॉक पर गई थी। उस दौरान कृष्णा नगर के आजाद नगर चैकी अंतर्गत तुलसी पार्क के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार उनकी पत्नी की चेन छीन फरार हो गए। वहीं पीड़िता के पति का कहना था कि बदमाशों से खीचा तानी के दौरान उनकी पत्नी के हाथ में आधी चेन रह गई और आधी चेन बदमाश ले फरार हो गए। वहीं पीड़िता सुरुचि सिंह सिंह का कहना था कि पीछे बैठे बदमाश ने ओरेन्ज कलर की शर्ट व बाइक चला रहे बदमाश ने सफेद रंग की शर्ट पहन रखी थी। जिसकी जानकारी होने पर पीड़िता के पति ने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से बदमाशों की शर्ट के रंग के आधार पर पहचान बता शिकायत की है।पुलिस के अनुसार घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज खंगाल लुटेरों की तलाश की जा रही है।