कन्नौजः सत्तार कुरैशी के घर अगले चक्कर में भी नहीं पहुंचे अखिलेश यादव- इशरत खान
June 26, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव लगातार सवालों के घेरे में खड़े नजर आ रहे हैं। वजह यह है। कि वह अपने एक मुस्लिम नेता के ना तो निधन पर पहुंचे और न ही। उनके निधन के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे। इन्हीं सवालों को लेकर लगातार ए आई एम आई एम कन्नौज जिला अध्यक्ष इशरत खान हमलावर नजर आ रहे हैं। सत्तार कुरैशी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष पद का लंबे समय तक निर्वहन करते रहे। जिनकी लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन पर तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नहीं पहुंचे लेकिन उसके तीन कुछ ही दिनों के बाद वह कन्नौज के मुख्यालय सुनील कुमार गुप्ता मुन्ना भैया के ई रिक्शा शोरूम का उद्घाटन करने पहुंच गए थे लेकिन राजनीति। में जब एक मोड़ आया तब इस मुद्दे को लेकर ए आई एम आई एम पार्टी के जिला अध्यक्ष सवालों को लेकर सक्रिय हो गए। जिला अध्यक्ष ने बुधवार को एक और बयान तब जारी किया जब एक महीने में तीसरी बार अखिलेश यादव जिले में पहुंचे और इसके बावजूद भी वह अपने नेता सत्तार कुरैशी के घर नहीं पहुंच सके जबकि ऐसी चर्चाएं जिले में बनी हुई थी कि वह जब फर्रूखाबाद से वापसी कन्नौज लौटेंगे तब वह सत्तर कुरैशी के घर जा सकते हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी वह फर्रूखाबाद से होते हुए जनपद कन्नौज के छिबरामऊ आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के द्वारा वापस निकल गए।