Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः विवाह न कर सका प्रेमी, गर्भवती प्रेमिका ने दी जान! संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने दर्ज किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा


बाराबंकी। प्रेम में विश्वास टूटा, भरोसे की डोर बिखरी और एक मासूम जिंदगी ने दुनिया से विदा ले लिया। रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय अनुसूचित जाति की युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। आठ माह की गर्भवती युवती का शव गांव के बाहर एक बाग में संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद मामला दिल दहला देने वाला बन गया।

परिजनों का कहना है कि युवती 24 जून को अचानक घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। अगली सुबह जब उसका शव पेड़ से टेक लगाकर बैठी स्थिति में मिला, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। भाई ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर हत्या और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।प्रेमी द्वारा विवाह से इनकार और लगातार मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने यह कदम उठाया ,ऐसी बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि तो नहीं हुई है, लेकिन युवती के शरीर में विषाक्त पदार्थ पाए जाने के संकेत मिले हैं, जिससे आत्महत्या की आशंका गहरा गई है। पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित रखकर जांच के लिए भेजा गया है।प्रभारी एसपी व एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला विवाह को लेकर विवाद और मानसिक उत्पीड़न का प्रतीत हो रहा है। आरोपित प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।एक मां की ममता, एक प्रेमिका का विश्वास और एक बेटी का सपना सबकुछ टूट गया उस दिन, जब सामाजिक व व्यक्तिगत जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने का अंजाम इतना भयावह हो गया। यह घटना न केवल एक परिवार के लिए शोक है, बल्कि समाज के लिए भी सोचने का विषय है जब प्रेम जिम्मेदारी न बने, तो वह मृत्यु का कारण भी बन सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |