तिलोई: करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत
June 27, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अन्तर्गत ग्राम सभा अहुरी में टुल्लू मोटर में करंट आ जाने पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई बताते चलें कि बीते गुरुवार की रात्रि लगभग नव बजे लैट्रिन गड्ढे से टुल्लू द्वारा पानी बाहर निकालते समय पानी में करेंट उतर गया जिससे मौके पर ही रामसहाय मौर्य उर्म लगभग 42 वर्ष की मौत हो गई मृतक मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का पेट पालता था। मृतक की दो पुत्रियां एक पुत्र हैं बड़ी पुत्री सेजल मौर्या उर्म लगभग 21 वर्ष जो बीए की छात्रा है दूसरी लवली मौर्या उर्म लगभग 17 वर्ष जो इण्टर मीडिएट की परीक्षा इसी वर्ष उत्तीर्ण की है और छोटा पुत्र अमरेन्द्र मौर्य है घटना की सूचना मिलने के बाद पत्नी नेहा मौर्य सहित बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ग्राम प्रधान बीर सिंह ने घटना की सूचना कोतवाली मोहनगंज को दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ग्राम प्रधान बीर सिंह ने बताया मृतक के पास मात्र 15 बिस्वा खेती है गांव और प्रदेश में जाकर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था इस मामले में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।