संग्रामपुर: कथा वाचिका का हुआ स्वागत
June 27, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के कार्यालय पर श्री नारायणी कुंज सेवा धाम अयोध्या से पधारी राष्ट्रीय कथा वाचिका साध्वी राधिका किशोरी जी का आगमन हुआ। जिलाध्यक्ष महेश सोनी ने सपत्नीक साध्वी जी का आरती पूजन और अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया ।इसके साथ ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया ।साध्वी जी ने आये हुए सभी व्यापारी बंधुओ और जिला अध्यक्ष महेश सोनी जी के परिवार के सभी सदस्यों को आध्यात्मिकता और जनसेवा का महत्व बताया। और व्यापारी बंधुओ को सदस्यता प्रमाणपत्र कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रमुख व्यापारी बंधुओ को सदस्यता प्रमाणपत्र वितरित किया ।आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारी बंधुओं एवं व्यापारी बंधुओ को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया ।इस अवसर पर वरिष्ठ जिला महामंत्री सुशील जायसवाल, नगर महामंत्री संदीप अग्रहरि, युवा जिला महामंत्री पवन वैश्य, हिमांशु कसौधन, चित्रांशु जायसवाल, मोनू सोनी, प्रदीप जायसवाल, अखिलेश अग्रहरि, विष्णु सोनी, विकास, दुर्गेश सोनी आदि पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।