उन्नाव: निर्जला एकादशी पर विमल द्विवेदी का सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास
June 06, 2025
उन्नाव। निर्जला एकादशी पर ष्नर सेवा - नारायण सेवा ष् के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी का सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास ,शहर के मोचियों व जरूररतमंदो को बांटे मिट्टी के घड़े व खाद्य सामग्री,साथ ही उन्हें अंग वस्त्र व आर्थिक सहायता देकर सम्मानित किया ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी जिसे भीमसेनी एकादशी या निर्जला एकादशी भी कहा जाता है इसका महत्व शास्त्रों में बताया गया है कि कोई व्यक्ति यदि 24 एकादशी का व्रत न कर सके तो केवल इस व्रत को रखकर सभी एकादशी का पुण्य प्राप्त कर सकता है ।
इस अवसर प्रखर हिन्दू वादी भाजपा नेता विमल द्विवेदी द्वारा एक अनूठा अभियान कुछ वर्षों से चलाया जा रहा जिसमे शहर के मोचियों व जरूररतमंदो को अंगवस्त्र भेंट कर, मिट्टी के घड़े खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुए आदि वितरित की जाती है ।
इसपर विमल द्विवेदी ने कहा सनातन धर्म मे दान का बड़ा महत्व है और हिन्दू समाज की सभी जातियां हिंदुत्व का स्तम्भ है इसलिए हिन्दू समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति भी गर्व कर सके इसलिए ये दान उन्हें दिया जाता है जो कि हिंदुओ के बीच सामाजिक समरसता को बढ़ाने का काम करता है । इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक अजय त्रिवेदी , अनीता द्विवेदी ,केतन अवस्थी ,अभी तिवारी,राकेश राजपूत ,अभिषेक तिवारी,शिवम् शुक्ल ,विकास सिंह सेंगर ,राघवेंद्र पांडेय ,मनीष अवस्थी ,धर्मेंद्र शुक्ल ,परिमल मिश्रा आदि मौजूद रहे ।