मुंढापांडे: बिना एस्टीमेट और वित्तीय स्वीकृति नाली सड़क निर्माण कार्य, श्रमदान घोषित करने की ग्रामीण ने उठाई मांग
June 06, 2025
मुंढापांडे। मूंढापांडे ब्लॉक की ग्राम पंचायत वूजपुर आशा गांव में बिना एस्टीमेट और वित्तीय स्वीकृति के पीली ईंट घटिया सामग्री के नाली निर्माण सड़क कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीण राजू ने कहा कि निर्माण कार्य श्रमदान घोषित किया जाए। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में एक बार फिर विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत बीडिओ को लिखित में दी है। जहां ग्राम प्रधान के द्वारा बिना एस्टीमेट और कार्य योजना के ही वित्तीय स्वीकृति मिलने के बिना ही करीब 60 मीटर लंबी नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि नाली के निर्माण में पीला ईंट तथा मानक के विपरीत बनाया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने इस कार्य को श्रमदान घोषित करने की मांग की है।
ब्लॉक मूंढापांडे एडीओ पंचायत दिवेश कन्हैया ने कहा कि नाली निर्माण के बारे में जानकारी संज्ञान में आई है। नाली के निर्माण में पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। नाली निर्माण के लिए एक नंबर (अव्वल दर्जे)के ईंट का प्रयोग होता है। बिना वित्तीय स्वीकृति के अगर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा है तो उसे श्रमदान में डाला जाएगा।
.jpg)