Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बीसलपुरः ट्रेनों में कोच की संख्या घटाए जाने पर डीआरएम को भेजा ज्ञापन


बीसलपुर/पीलीभीत। ट्रेन में कोच की संख्या कम होने से परेशान यात्रियों की आवाज उठाते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हेमंत मिश्रा एडवोकेट ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर को ज्ञापन भेजकर ट्रेनों में कोच बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पीलीभीत-शाहजहांपुर रूट पर ट्रेन संख्या 55353 शाम 6रू20 बजे रवाना होती है, और वही रैक शाहजहांपुर से 55350 बनकर सुबह 6रू30 बजे लौटती है। इसके बाद यही रैक 55318 बनकर पीलीभीत से बरेली सिटी जाती है। लेकिन हाल ही में इन ट्रेनों में कोच की संख्या लगातार कम कर दी गई है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है।

हेमंत मिश्रा ने बताया कि भीषण गर्मी में यात्रियों को दरवाजे पर लटक कर व पायदान पर खड़े होकर असुरक्षित यात्रा करनी पड़ रही है। सोमवार को ट्रेन संख्या 55350 में मात्र 9 कोच थे, जिनमें से दो महिलाओं व दिव्यांगों के लिए आरक्षित थे। आम यात्रियों के लिए केवल 7 कोच बचे। जबकि इन ट्रेनों से छात्र, मजदूर, व्यापारी और बीमार लोग दृ विशेषकर एसआरएमएस अस्पताल भोजीपुरा जाने वाले दृ बड़ी संख्या में सफर करते हैं।उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |