पीलीभीतः घर में असलहा लेकर घुसे दो बदमाश, गन प्वाइंट पर लूट ले गए लाखों का सामान! बहन के निकाह के लिए रखे गए जेवरात और 24 हजार रुपये नकद ले गए, पीड़िता से की मारपीट
June 02, 2025
पीलीभीत। बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। पूरनपुर के मोहल्ला ईदगाह शेरपुर कला में रविवार देर रात दो हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर परिवार को गन प्वाइंट पर ले लिया और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी लूट ली। बहन के निकाह के लिए सहेजकर रखे गए ये सामान बदमाश अपने साथ ले गए। इस दौरान उन्होंने घर की युवती के साथ मारपीट भी की। वारदात के बाद पूरा परिवार सदमे में है, वहीं पुलिस महज जांच का भरोसा देकर खानापूर्ति में जुटी है।
रविवार देर रात की घटना है। मोहल्ला ईदगाह शेरपुर कला निवासी कयूम की पुत्री चमन गर्मी अधिक होने के कारण छत पर बने कमरे में सो रही थी। रात करीब दो बजे दो बदमाश असलहा लेकर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे का दरवाजा खटखटाया। चमन को लगा कि मां की तबीयत खराब हो गई है, इसलिए वह दरवाजा खोलने लगी। जैसे ही वह बाहर निकली, एक बदमाश ने उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया और जबरन अंदर खींच लिया। चमन के अनुसार, बदमाशों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की, जिससे वह डर के मारे चीख भी नहीं सकी। इसके बाद दोनों बदमाशों ने गन प्वाइंट पर उसे बंधक बनाकर कमरे में रखे संदूक को खंगालना शुरू कर दिया। संदूक से वे 24 हजार रुपये नकद, सोने की दो चेन, सोने की अंगूठी, सोने का नाक का फूल, चांदी की पायल समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद किसी तरह चमन ने शोर मचाकर परिवार के अन्य लोगों को जगाया। सभी लोग घबराहट में तुरंत स्थानीय पुलिस चैकी पहुंचे, लेकिन आरोप है कि वहां मौजूद सिपाहियों ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि यह कहकर टाल दिया गया कि सुबह दरोगा मौके पर आएंगे। सोमवार को पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण की औपचारिकताएं पूरी कर चली गई।
घटना के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोगों में आक्रोश है कि आखिर बदमाश इस कदर बेखौफ कैसे हो गए हैं कि हथियार लेकर घर में घुस रहे हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारी जल्द खुलासे की बात कह रहे हैं, लेकिन पीड़ित परिवार को अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है।