बीसलपुरः शनि देव मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर हुआ सुंदरकांड पाठ और प्रसाद वितरण! मकरंदापुर चैराहे पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भक्तिभाव से हुआ आयोजन
June 29, 2025
बीसलपुर। शनिवार को मकरंदापुर चैराहे पर स्थित शनि देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य धार्मिक आयोजन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुंदरकांड पाठ के बाद रविवार सुबह श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के संस्थापक और आयोजनकर्ता उमेश रस्तोगी ने बताया कि 29 जून 2024 को यात्री शेड के पास देवस्थान पर शनि देव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। तब से प्रतिवर्ष इस अवसर को धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष के आयोजन में रवि रस्तोगी, उमाकांत रस्तोगी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, हरीश मौर्य सहित अनेक श्रद्धालुओं ने विशेष सहयोग किया।
भक्तों ने सुंदरकांड पाठ में भाग लेकर शनि देव की आराधना की और प्रसाद वितरण के माध्यम से सेवा भावना का परिचय दिया। आयोजन में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी रही।