बीसलपुरः बारिश से पहले नहीं बन सकी पैंतबोझी पुलिया, फिर संकट में पड़ेंगे ग्रामीण! एक साल से टूटी पड़ी है पुलिया, पीडब्ल्यूडी ने बारिश के बाद निर्माण का दिया भरोसा
June 29, 2025
बीसलपुर। गांव पैंतबोझी के समीप वर्ष 2023 में आई तेज बारिश से बह चुकी पुलिया का निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। अब जबकि बरसात का मौसम दोबारा दस्तक दे चुका है, तो एक बार फिर ग्रामीणों को उसी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।
दियोराजपुर से रामनगर-जगतपुर जाने वाला मार्ग पैंतबोझी गांव से होकर दौलतपुर और आगे बरखेड़ा की ओर जाता है। इस मार्ग पर स्थित पुलिया बीते वर्ष सैलाब में बह गई थी। तब से अब तक कोई वैकल्पिक या स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कराने का दावा जरूर किया, लेकिन जलभराव के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिदिन इस मार्ग से सैकड़ों वाहन और राहगीर बरखेड़ा की ओर आते-जाते हैं। लेकिन पुलिया टूटने के बाद उन्हें वैकल्पिक मार्ग अपनाना पड़ रहा है, जो समय और सुरक्षा कृ दोनों दृष्टियों से असुविधाजनक है। बारिश के मौसम में पैंतबोझी गांव का रास्ता लगभग बंद हो जाता है, और लोग घुटनों तक पानी में चलकर गांव पहुंचने को मजबूर होते हैं।पुलिया के टूटने से दियोराजपुर, उदरहा, रहमानगंज, बढ़ेपुरा, कुसुमा समेत आधा दर्जन गांवों का सीधा संपर्क बाधित है। इस विषय में जब पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता (जेई) केपी सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण स्थल पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे कार्य नहीं हो पा रहा है। बारिश के बाद ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।