पीलीभीतः बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के नेतृत्व में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि! विधायक स्वामी प्रवक्तानंद द्वारा एक पेड़ मां के नामष् अभियान के तहत हुआ पौधरोपण
June 29, 2025
पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा बूथ संख्या 161 क्षेत्र की ग्राम पंचायत हटुआ बिजुलाही में रविवार को मन की बात एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में पूरे कार्यक्रम का संयोजन और संचालन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने डॉ. मुखर्जी के विचारों और सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्र सेवा और अखंडता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और ग्रामवासियों ने भी डॉ. मुखर्जी को नमन करते हुए राष्ट्र सेवा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ष्एक पेड़ मां के नामष् अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया गया। विधायक के कर-कमलों से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल की गई।
विधायक स्वामी प्रवक्तानंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, विशेषकर अपनी मां के नाम पर, ताकि प्रकृति और भावनात्मक जुड़ाव दोनों का सम्मान हो सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने पर्यावरण की रक्षा और देश की सेवा के संकल्प के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।