तिलोई: बाइक की आपसी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर
June 05, 2025
तिलोई/अमेठी। कोतवाली मोहनगंज अन्तर्गत रायबरेली फैजाबाद मार्ग अलाईपुर चैराहे पर सुबह लगभग 6 बजे आमने-सामने दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें आर्दश बाजपेई उर्फ सूरज उर्म लगभग 22 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्दश बाजपेई हेलमेट भी लगाये था जो रायबरेली से फैजाबाद की तरफ पल्सर गाड़ी से जा रहा था वहीं जगदीशपुर की तरफ से टीबीएस स्पोर्ट्स से जिला रायबरेली थाना मिल एरिया के अन्तर्गत रतापुर निवासी अभिषेक कुमार उर्म लगभग 26 वर्ष तथा उनके साथ रायबरेली जिले के थाना मुराईबाग निवासी अमन कुमार उर्म लगभग 28 वर्ष दोनों गंभीर रूप से घायल हैं सूचना मिलने पर मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को लोगों की मदत से जिला रेफरल अस्पताल 200 बेड लेकर आये जहां डाक्टरों ने आर्दश बाजपेई को मृत घोषित कर दिया दोनों घायल अमन कुमार तथा अभिषेक कुमार का इलाज जारी कर दिया लेकिन उन दोनों की स्थित देखते हुए एम्स अस्पताल रायबरेली रेफर कर दिया है और आर्दश बाजपेई के शव को कब्जे मे ले लिया है समाचार लिखे जाने तक किसी तरफ से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई थी इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह ने बताया प्रार्थना पत्र मिलने के पश्चात मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्यवाही की जायेगी फिलहाल अचानक हुई इस घटना से मां बहन का रो रो कर बुरा हाल है घर का इकलौता सहारा था आदर्श क्योंकि पिता की भी मौत कुछ समय पहले सड़क हादसे में ही हो गई थी।