अमेठीः दलित हत्याकांडः शशर्त मृतक का हुआ अंतिम संस्कार
June 05, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बीते 3 जून दिन मंगलवार की रात को एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई।हत्या के बाद शव को रस्सी से बांध कर एक पशुशाला में रख दिया गया था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शव का पोस्टमार्टम होकर 4 जून सांय 4 बजे मृतक परिजनों को दे दिया गया। मृतक के पिता सिद्धार्थ घर नहीं पहुंचे से इसलिए पिता का इंतजार किया गया पिता करीब सुबह 11 बजे पूरे रामा चैहान पहुंचा लेकिन परिजनों का मन नहीं बन रहा था कि मृतक सागर का अंतिम संस्कार कर दिया जाय करीब 2 बजें दोपहर थाना प्रभारी शुकुल बाजार अभिनेष कुमार मौके पर पहुंचे और अमरेन्द्र सिंह दरोगा के साथ मृतक परिजनों से मिलकर समझाया करीब एक घंटे बाद 9 शर्त पर परिजनों ने बौद्ध धर्म रीति-रिवाज से मृतक सागर अंतिम संस्कार करने की बात मानी परिजनों ने अपराधी को जल्द पकड़ कर जेल भेजने शस्त्र लाइसेंस, सरकारी नौकरी आज की मांग की। आज थाना संग्रामपुर के साथ बाजार शुकुल, पीपरपुर,रामगंज,अमेठी, थाने की पुलिस तैनात थी।