तिलोई: विश्व पर्यावरण दिवस! विद्याकलश के स्काउट्स ने वितरित किए पौधे
June 05, 2025
तिलोई/अमेठी। विकास खंड सिंहपुर अंतर्गत खानापुर चपरा स्थित विद्याकलश हाई स्कूल के स्काउट्स ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में वृहत वृक्षारोपण का अभियान चलाया साथ ही तिलोई तहसील में पौधों का वितरण किया कार्यक्रम प्रभारी व विद्यालय के शिक्षक राहुल यादव ने बताया कि बच्चों ने आम, अमरूद, जामुन इत्यादि के पौधों को आज उप जिलाधिकारी, तहसीलदार , सी ओ, विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों एवं विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं को भेट किए साथ ही पेड़ लगाने एवं उसके संरक्षण हेतु निवेदन किया कार्यक्रम प्रभारी के निर्देशन में विद्यालय के स्काउट आकाश तिवारी, ऋतिक सिंह, हर्षित शुक्ला एवं शैलेश तिवारी ने प्रतिभाग किया । विद्यालय के संरक्षक डॉ. राम कल्प तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ. जया तिवारी एवं प्रबंधक डॉ. आलोक तिवारी ने क्षेत्र वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए विद्यालय परिवार के प्रयास की सराहना कीं।