अमेठी। सफाई चाहे जितनी हो लेकिन जब तक हर व्यक्ति सफाई के लिए सोच नहीं रखेगा तब तक साफ सफाई नहीं हो सकती । चण्डेरिया गांव विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में आता है इस गांव में पानी निकासी की व्यवस्था आधी अधूरी है जिसके कारण घरों के नाबदान का पानी सड़कों पर फैलता है ।इस गांव से अस्पताल जाने के लिए एक ही अच्छा रास्ता था जिसे घर के नाबदान के गंदे पानी भर कर रास्ता खराब कर दिया गया है। यहां तक कि इस गांव के प्रधान के नाबदान का पानी सड़क पर दिखाई देता है।गांव में पानी एकत्रित होने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं और गांव में मच्छर काटने से वायरल फीवर हो सकता है। लेकिन जब प्रधान के घर का पानी सड़क पर फैला रहा है तो ग्रामीणों का फैसला मुनासिब है।
!doctype>