अमेठीः ई-रिक्शा पलटने से पांच घायल
June 08, 2025
अमेठी। रविवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे तिवारी गंगापुर निवासी राम पियारी पत्नी पारसनाथ उम्र 50 वर्ष, शिव दुलारी पत्नी माता प्रसाद उम्र लगभग 50 वर्ष,सीता देवी पत्नी छोटेलाल उम्र 45 वर्ष,दीक्षा पुत्री हरिप्रसाद तिवारी उम्र 22 वर्ष रेशमा पुत्री शिव प्रसाद उम्र 24 वर्ष आज अपने घर से ई-रिक्शा से बड़गांव के रास्ते कालिकन धाम पर रही थी बड़गांव के पास सड़क उबड़-खाबड़ होने के काऊ ई-रिक्शा पलट गया सभी महिला सवार चोटिल हो गयी।सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां ईलाज के बाद घर जाने दिया गया। परिजनों ने बताया कि आज कालिकन धाम में लोग ई-रिक्शा से आ रहे थे बड़गांव से विशेषरगंज मार्ग बहुत खराब हो गया है और रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण ई-रिक्शा पलट गया लेकिन सभी को हल्की चोट आई राम पियारी का शरीर भारी होने के कारण पैर में अधिक चोट आई है लेकिन सभी का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में सम्भव रहा सभी का इलाज करके घर भेज दिया गया।