Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः विमान हादसे पर कांग्रेस ने जताया गहरा शोक, आयोजित हुई श्रद्धांजलि


बाराबंकी। विमान दुर्घटना को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ओबरी आवास पर पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोकसभा सांसद तनुज पुनिया ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, यह हादसा देश के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है, जिसने अनगिनत परिवारों को असहनीय पीड़ा दी है। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार और एयर इंडिया इस घटना की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

पूर्व सांसद डॉ. पीएल पुनिया ने इस हादसे को लापरवाही और व्यवस्था की कमजोरी का परिणाम बताते हुए कहा, हादसे संयोग नहीं, बल्कि जिम्मेदारियों में चूक का नतीजा होते हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन और नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा श्फोटोवालाश् ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति और घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।इस मौके पर प्रमुख रूप से सरजू शर्मा, विजय पाल गौतम, अनुराग यादव, मोहम्मद सलमान, आनन्द रावत, धनञ्जय सिंह, अभय प्रताप सिंह, सुशील वर्मा, सद्दाम, माता प्रसाद मिश्रा, जलालुद्दीन गुड्डू, शमशेरा यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |