बलियाः डीएम ने परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में न कराने व कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी
June 16, 2025
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।
जिलाधिकारी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान पीओ नेडा ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग आदि के माध्यम से इस योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। उन्होंने कार्ययोजना बनाकर फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ओडीओपी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 15वें वित्त आयोग व दुग्ध विकास आदि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत प्रगति लाकर ष्ए प्लसष् श्रेणी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में दुग्ध विकास के अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्धारित समय सीमा बीत जाने के बाद भी 27 परियोजनाओं का निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण न कराए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए शेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के देते हुए कहा की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य में निर्धारित समय सीमा का विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता,सिंचाई से कटहल नाला की सफाई के लिए अब तक की कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए अभी तक अपेक्षित कार्य न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता,सिंचाई को टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित करने के निर्देश देते कहा कि किसानों से भी निरंतर वार्ता करते रहे। उन्होंने अधिशासी अभियंता, बाढ़ को बाढ़ अवरोधक कार्यों में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में न कराने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रोजेक्ट मैनेजर राजकीय निर्माण निगम, अधिशासी अभियंता सिडको एवं अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि 100 शैय्या संयुक्त अस्पताल, सोनबरसा में विद्युत के कार्य शेष रह गया है, जिसे शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन एवं जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।