संग्रामपुर: देहरादून से लौटा युवक फंदे से लटका मिला, मचा कोहराम
June 26, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। मिलिट्री एकेडमी की कोचिंग कर देहरादून से हाल ही में लौटा अनुज कुमार (18 वर्ष), पुत्र जयप्रकाश जो कि अपने घर मुंशीगंज रोड इंडियन पेट्रोल पम्प के सामने महमूदपुर ग्रामसभा मे गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे अपने घर के छत वाले कमरे में कुण्डी से फांसी के फंदे से लटका मिला। जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला, तो वह कुण्डी से लटकता हुआ मिला। यह दृश्य देखकर घर में चीख-पुकार मच गई।घटनास्थल से एक अंग्रेजी में लिखा हुआ सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे फॉरेंसिक टीम जांच के लिए अपने साथ ले गई है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अमेठी पुलिस की निगरानी में शव का पंचनामा किया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक अनुज के पिता जयप्रकाश असम में सीआरपीएफ विभाग में तैनात हैं। उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है और उनके देर रात तक घर पहुंचने की संभावना है। मृतक की मां और छोटा भाई प्रयागराज में रहते हैं। छोटा भाई वहीं कोचिंग कर रहा है, जबकि मां उसके साथ रहती हैं। अनुज घर में अपने बड़े पापा व मम्मी के पास आकर रुका था। अनुज के आत्महत्या की खबर से कस्बे में शोक की लहर है। ग्रामीणों के अनुसार अनुज मिलनसार और पढ़ाई में होनहार था तथा सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सपना देख रहा था।