शुकुलबाजारः वन रोज से टकराई बाइक, डीजे संचालक की हुई मौत
June 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत संसारपुर गांव निवासी मुमताज अहमद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की बाइक से निमंत्रण में जाते समय वनरोज से टकरा गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । परिजन अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी मुमताज अहमद उम्र 38 वर्ष बुधवार की देर शाम बाइक से निमंत्रण में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान इन्हौना-रुदौली रोड पर तेंदुआ गांव के पास स्थित धर्म कांटा के निकट उनकी बाइक वनरोज से टकरा गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मुमताज को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया था लेकिन परिजनों का कहना है कि वे निजी अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। माता-पिता के साथ पत्नी शाहजहां बानो का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के पिता मेराज अहमद का कहना है कि उनका बेटा डीजे बजाकर परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी हुई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है।