बाराबंकीः एलयूसीसी एजेंट की आत्महत्या से उपजा आक्रोश! सुरक्षा की गुहार, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग
June 30, 2025
बाराबंकी। भवानीपुरवा निवासी एलयूसीसी एजेंट स्वामीदयाल मिश्रा की आत्महत्या ने जिलेभर के एजेंटों और निवेशकों को गहरे सदमे और असुरक्षा के भाव में झोंक दिया है। मिश्रा ने दबंग निवेशकों की प्रताड़ना और पुलिस की कथित कार्रवाई से त्रस्त होकर 28 जून को अपनी जान दे दी।इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित एजेंटों ने सोमवार को जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। श्तपजपश् संगठन की अगुवाई में सौंपे गए इस ज्ञापन में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, एजेंटों को सुरक्षा, और निर्दोषों पर हो रही कार्रवाई रोकने की मांग की गई।हम हर दिन डर के साये में जी रहे हैं, ना जान की सुरक्षा है, ना सम्मान की यह आवाज उस तंत्र की अनसुनी पीड़ा है, जहां पीड़ित ही कटघरे में खड़ा है और असली गुनहगार आजाद घूम रहे हैं।संगठन के पदाधिकारियों ने चेताया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एजेंटों का आत्मविश्वास टूट जाएगा और हालात और भयावह हो सकते हैं।