उन्नाव: वीरांगना ऊदा देवी पासी की जयंती पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
June 30, 2025
उन्नाव। 1857 ई. के गदर की नायिका वीरांगना ऊदा देवी पासी की जयंती के अवसर पर सफीपुर ब्लाक परिसर पर बने उनके स्मारक पर वीरता और शौर्य को नमन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुराग अवस्थी, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक भाजपा नेता विमल द्विवेदी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश रावत ,जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार गुड्डू मिश्रा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने उनकी वीरता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष ने ऊदा देवी के अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि ऊदा देवी पासी ने 1857 की क्रांति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार और वीरगति को प्राप्त हुईं। उनके शौर्य और पराक्रम से आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,विवेक तिवारी, कुलदीप, गोलू, प्रमोद, व समस्त ब्लाक कर्मी व क्षेत्रीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही, जिन्होंने वीरांगना के अद्भुत साहस को नमन किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि ऊदा देवी जैसे वीरांगनाओं का त्याग और बलिदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।