शुकुलबाजारः मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न
June 26, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। मोहर्रम के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार राहुल सिंह व क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने किया।इस बैठक में थाना क्षेत्र के तमाम ताजियादार, पीस कमेटी के सदस्य और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार रखे। बैठक के दौरान, अधिकारियों ने ताजियादारो से विस्तृत जानकारी ली । विवादित गांव की स्थिति पर भी चर्चा की गई। सी ओ मुसाफिरखाना ने निर्देश दिए की ताजिया की ऊंचाई मानक से अधिक ना हो उन्होंने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।तहसीलदार मुसाफिरखाना ने कहा कि मोहर्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है उन्होंने आए हुए लोगों से अपील किया कि त्योहार शांत पूर्वक मनाएं ।साथ ही कहा कि धर्म के नाम पर विवाद के बजाय बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। वहीं पर मौजूद थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि चिन्हित स्थानों पर गश्त की जाएगी उन्होंने सभी से सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की । उन्होंने पीस कमेटी में मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि ताजिये अपने निर्धारित समय पर ही उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मोहर्रम के दौरान किसी भी नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी और सभी धार्मिक क्रियाकलाप पुरानी रीति-रिवाजों के अनुसार ही संपन्न होंगे।अधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, ग्राम प्रधान फारूक अहमद, मुन्ने बाबू, ग्राम प्रधान राजेश चैहान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।