बलियाः नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के सम्बन्ध में विधिक साक्षरताध्जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
June 26, 2025
बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश एवं जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित पाल सिंह के आदेश पर वन स्टाप सेन्टर, जिला चिकित्सालय में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस पर नशीली दवाओं से मुक्त करने के संबंध में विधिक साक्षरताध्जागरूकता शिविर का आयोजन, अपर जनपद न्यायाधीशध्सचिव हरीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव हरीश कुमार द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को कानूनी एवं सामाजिक सहायता प्रदान करना है एवं बच्चों में नशीली दवाओं और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम के लिए ज्ञान और संसाधनों से लैस करना हैं। उन्होने बताया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी, एक गंभीर समस्या है जिसका संघर्ष वैश्विक स्तर पर किया जाना चाहिए। इस दुर्भाग्यपूर्ण व्यापार के परिणामस्वरूप, लाखों लोगों को प्रभावित करने वाली नशीली दवाओं की बाजारी हो रही है, जो उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं, निराशा, व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंधों की तबाही की ओर ले जा रही है। इसलिए, इस महत्वपूर्ण दिन के माध्यम से हमें इस विषय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और मिलकर इसका सामना करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विधिक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिये नालसा द्वारा एल0एस0एम0एस0 पोर्टल तथा टोल फ्री हेल्पलाइन नं0-15100 की सेवायें दी जा रही है, जिसके माध्यम से विधिक सहायता आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर श्रीमती पूजा सिंह, श्रीमती अजंलि, एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।