प्रयागराजः अग्रवाल युवा मंडल की नई कार्यकारिणी का गठन, सेवा योजनाओं पर चर्चा
June 16, 2025
प्रयागराज। जीरो रोड स्थित नवीन कंटिनेंटल होटल में अग्रवाल युवा मंडल की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें हाल ही में निर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, महामंत्री वैभव गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष गोयल एवं कोषाध्यक्ष अंशु अग्रवाल ने युवा मंडल की नई कार्यकारिणी की औपचारिक घोषणा की।
घोषित कार्यकारिणी में नियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्य इस प्रकार हैं-उपाध्यक्षरू सौरभ अग्रवाल (महाजनी टोला), अर्पित अग्रवाल (कटरा), विकास अग्रवाल, तुषार गुप्ता, सौरभ अग्रवाल (मीरापुर), हर्षित अग्रवाल संगठन मंत्रीरू राहुल अग्रवाल मंत्रीरू संकेत अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल (बांस मंडी) सह-मंत्रीरू दिवाकर अग्रवाल, प्रणव अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सह-कोषाध्यक्षरू जय प्रकाश अग्रवाल आय-व्यय निरीक्षकरू सचिन अग्रवाल प्रचार एवं प्रसार मंत्रीरू नमन मित्तल, पुष्कर अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्यरू आयुष अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल, समर्थ अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, नितीश अग्रवाल, सत्यम अग्रवाल, अंशल अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, ध्वनित अग्रवाल, आयुष जैन, अभिषेक जैन।
बैठक उपरांत अग्रवाल युवा मंडल एवं अग्रवाल समाज के सदस्यों ने जीरो रोड स्थित अग्रसेन चैक पर अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अभिषेक मित्तल, नीरज अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, विनय गोयल, गौरव, नितिन आदि उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी सामाजिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा, जबकि 27 जून को शरबत वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत 22 जून 2025 से होगी। साथ ही प्रत्येक सदस्य द्वारा प्रति माह 10 पौधों के सैम्पल वितरण का निर्णय लिया गया, जिससे वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा। अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें वर्षभर के सामाजिक, सांस्कृतिक व सेवा कार्यों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की जाएगी।