प्रयागराजः व्यापारी नेता मो.कादिर को मिली बड़ी जिम्मेदारी! अलीगढ़ में हुए प्रांतीय अधिवेशन में चुने गए प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
June 16, 2025
प्रयागराज। प्रयागराज के व्यापारी नेता मोहम्मद कादिर को उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा प्रयागराज का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह घोषणा आज अलीगढ़ में हुए संगठन के वार्षिक सम्मेलन व शपथ ग्रहण समारोह में की गई। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप कर संगठन को मजबूत बनाने की शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय की व्यापारी नेता व चैक निवासी कादिर भाई जिनका नाम बड़े व्यापारियों में शुमार है। वह व्यापारियों के हितों की लड़ाई लगातार लड़ते चले आ रहे हैं। बात छोटे व्यापारी की हो या बड़े व्यापारिक जब भी उन पर कोई आंच आई तो कादिर भाई ने बिना कुछ सोच समझ सबसे अगली पंक्ति में खड़े होकर पीड़ित की हर संभव मदद की, यही कारण है की कादिर भाई को लोग उन्हें व्यापारी कम अपना भाई अधिक मानते है। बताया गया कि जैसे ही उनकी घोषणा अलीगढ़ में हुई प्रयागराज में व्यापारियों व उनके समर्थकों ने खुशियां मनाई और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी और उनके प्रयागराज आगमन पर जोरदार स्वागत का निर्णय लिया।