उन्नाव: मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर लगाया जाम
June 29, 2025
उन्नाव। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बीती देर शाम एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एक्सप्रेसवे पर धरना दे दिया।यह जाम आगरा से लखनऊ मार्ग पर कोलिया खेड़ा के आगे और लखनऊ से आगरा मार्ग पर बाबू खेड़ा तक फैल गया। ग्रामीणों ने पीड़ित बच्ची के शव के साथ एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन किया। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी और दोनों लेन बाधित हो गईं। दोनों तरफ करीब पांच-पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं। इस जाम में वीआईपी, प्रशासनिक अधिकारी और एंबुलेंस भी फंस गईं।
2016 में शुरू हुए इस एक्सप्रेसवे पर पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी थी। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग थी कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। दोपहर में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने बातचीत से मना कर दिया।
करीब दो घंटे के प्रदर्शन के बाद, पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराने की अपील की। इसके बाद लोगों ने धरना समाप्त कर दिया। हालांकि जाम खुलने के बाद भी यातायात सामान्य होने में काफी समय लगा।