शाहबाद: पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया बैंकों का निरीक्षण! आपातकालीन सायरन व अग्निशमन यंत्रों को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
June 09, 2025
शाहबाद। बैंकों में अपराध, धोखाधड़ी, और वित्तीय अनियमितताओं को रोकने और उनके खिलाफ कार्रवाई के उद्देश्य से पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ-साथ अन्य सभी बैंकों का निरीक्षण किया । सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन सायरन और अग्नि शमन यंत्रों को दुरुस्त रखने के निर्देश बैंक कर्मचारियों को दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैंक मैनेजर से मिलकर विभिन्न खातों में गलत प्रकार से होने वाले ट्रांजैक्शन एवं विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले साइबर अपराधों से लोगों को बचाने के विषय में भी बातचीत की। बैंकों में ग्राहकों द्वारा बैंक कर्मचारियों के साथ होने वाली कहासुनी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बैंक कर्मचारियों को सलाह दी कि वह ग्राहकों के साथ नम्रता का व्यवहार रखें और उनके द्वारा पूछी गई बैंक या खाते से संबंधित कोई भी जानकारी पूर्ण रूप से उन्हें संतुष्टि के साथ उपलब्ध कराएं। वहीं बैंक मैनेजर द्वारा भी ग्राहकों से अपील की गई कि यदि हमारी सेवाएं उत्तम है तो सबसे कहिए और यदि हमारी सेवाओं में कोई त्रुटि है तो केवल हमसे कहिए हम आपके उत्तम सेवा देने का वायदा करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भी बैंक ग्राहकों से अनुरोध किया कि वह बैंक के बाहर खड़े अपने बहनों को लॉक करके सावधानीपूर्वक खड़ा करें।