मिलकः असदुल्लापुर बंजर भूमि पर दुकानें बनाकर आवंटित करे नगर पालिका परिषद- शंखधार
June 05, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि नगर पालिका परिषद मिलक क्षेत्र के मोहल्ला असदुल्लापुर में बंजर भूमि के नाम से कुल 23 स्थानों पर लगभग 19 बीघा जमीन है। जिस पर कोई भी विवाद किसी किसी भी न्यायालय में नहीं चल रहा है। इससे प्रतीत होता है कि सभी स्थानों पर भूमि खाली है और किसी भी स्थान पर कब्जा नहीं होना चाहिए इसकी जिम्मेदारी राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद मिलक की है।
आदेश शंखधार ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि अगर नेशनल हाईवे के चैड़ीकरण होने कारण दुकानदारों को कोई नुकसान होता है तो नगर पालिका परिषद मिलक को उनकी भरपाई करते हुए बंजर की भूमि पर दुकानें बनाकर उनको दुकानदारों के लिए आवंटित कर देना चाहिए जिससे कि किसी भी दुकानदार का नुकसान न होने पाए। और नगर पालिका परिषद मिलक की आमदनी भी निरंतर चलती रहेगी और भूमि भी सुरक्षित रहेगी तथा दुकानदार भी स्थाई तौर पर अपना व्यवसाय करते रहेंगे।