उन्नाव: बीज दुकानो पर छापेमारी कार्यवाही की गई
June 05, 2025
उन्नाव। जिले में कृषको को गुणवत्तायुक्त बीज एवं उचित दर पर उपलब्ध कराने हेतु जिले मे 4 टीमे गठित कर जनपद स्थित समस्त बीज दुकानो पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी शशांक द्वारा (बॉगरमऊ व हसनगंज), जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास शुक्ला द्वारा पुरवा में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए अनुराग कुमार द्वारा सफीपुर व उप कृषि निदेशक द्वारा रविचन्द्र प्रकाश द्वारा बीघापुर व सदर तहसील बीज की दुकानो पर सघन छापेमारी का अभियान चलाया। संयुक्त टीमो द्वारा जनपद मे कुल 57 बीज प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध स्टाक से 39 नमूना ग्रहण किए गये।जिनमें से 5 प्रतिष्ठान को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। ग्रहित समस्त नमूनो को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला मे भेजा जाएगा। परिणाम प्राप्त होने पर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।साथ जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बीज एवं खाद की काला बाजारी रोकने के लिए समय समय पर सघन छापामारी का अभियान चलाया जाएगा।