बाराबंकीः कर्तव्य, करुणा और कर्म की मिसाल बनीं डॉ. पल्लवी सिंह! विदाई समारोह में भावुक हुआ जिला प्रोबेशन कार्यालय
June 28, 2025
बाराबंकी। जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. पल्लवी सिंह के कांसगंज स्थानांतरण पर शनिवार को आयोजित विदाई समारोह भावुक कर देने वाला रहा। सहकर्मियों ने उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
जुलाई 2021 से बाराबंकी में कार्यरत डॉ. सिंह ने अपने कार्यकाल को सीख देने वाला और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए सरलता, करुणा और प्रशासनिक दक्षता से कार्य किया, जिसकी सहकर्मियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की।डॉ. पल्लवी ने कहा, यह सम्मान किसी पद से बड़ा है। सरकारी सेवा का ध्येय जनता की सेवा है और इसे हमेशा याद रखना चाहिए।
यह विदाई नहीं, बल्कि उनके कर्तव्य और संवेदनशीलता की सच्ची वंदना थी। इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पाण्डेय, आभा, सत्यम, उदयवीर, अतुल, संप्रेक्षण गृह की अधीक्षिका मधु तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य प्रदीप कुमार, अंजली, अमित कुमार, सुपरवाइजर अवधेश कुमार, बाल कल्याण समिति के कर्मचारी व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।