बाराबंकीः खस्ताहाल लेपन में घोटाले की बू, गांववालों ने डीएम से की न्याय की गुहार
June 28, 2025
रामसनेहीघाट /बाराबंकी। कोटवा धाम लिंक मार्ग से अधूर्जन पुरवा संपर्क मार्ग तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 25 जून को हुआ डामरीकरण कार्य, ग्रामीणों के लिए विकास नहीं, बल्कि धोखा साबित हुआ।तारकोल का सही छिड़काव नहीं, गिट्टी का मानक से कोई लेना-देना नहीं, और रोलर की खानापूर्ति , पूरी सड़क ऐसे बन गई जैसे पुरानी पर धूल फेंक दी गई हो। ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य सिर्फ कागजों पर चमका है, जमीन पर नहीं।गांववासियों ने जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार की जांच और सड़क निर्माण के पुनर्लेपन की मांग की है। उनका कहना है कि यह कार्य जीरो टॉलरेंस नीति की सीधी अवहेलना है और इसमें शामिल जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
मौके पर पहुंचे जेई संतोष कुमार यादव ने खुद कार्य को मानक विहीन माना और ठेकेदार को फिर से लेपन कार्य करने का निर्देश दिया, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के आगे तकनीकी अधिकारी का आदेश भी बेमानी हो गया।गांववासी आहत हैं, उनका कहना है कि हमें धूल भरी सड़कें नहीं, ईमानदार सड़कें चाहिएं। यह सिर्फ एक सड़क नहीं, सिस्टम पर से उठते भरोसे की कहानी है। अब देखना है कि जिले का प्रशासन इस पर कठोर कदम उठाता है या चुप्पी साध लेता है।