शाहबाद: छुट्टी पर घर गए प्रधान आरक्षी की सड़क हादसे में मौत! बिजनौर में तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक से टकराई, मेरठ ले जाते वक्त तोड़ा दम
June 28, 2025
शाहबाद। शाहबाद कोतवाली में तैनात प्रधान आरक्षी की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वह निजी कार से बिजनौर जा रहे थे। रास्ते में सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रधान आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर मेरठ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
टक्कर इतनी तेज थी की प्रधान आरक्षी कार के अंदर ही बुरी तरह घायल हो गए। उनके सिर और सीने पर गंभीर चोटें लगी थी। किसी राहगीर ने सड़क हादसे की खबर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही की पहचान की और उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
वह रामपुर के शाहबाद थाने में प्रधान आरक्षी के पद पर तैनात थे। 5 दिन की छुट्टी पर अपने परिवार के पास बिजनौर आए थे। शुक्रवार की शाम को अपने पैतृक गांव से बिजनौर बच्चों के पास जा रहे थे। रास्ते में ही हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई।टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के गोलबाग के पास की है। प्रधान आरक्षी अनुज चिकारा ( 40) अपने पैतृक गांव से बिजनौर बच्चों के पास जा रहे थे। नूरपुर से बिजनौर की ओर आ रहा एक ट्रक तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़ा था। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही अनुज चिकारा की कार सीधी ट्रक में जा घुसी। जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें मेरठ ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
अनुज चिकारा 2011 में यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे और फिलहाल रामपुर जिले के शाहबाद थाने में तैनात थे। वे अपने पीछे एक बेटा पार्थ और एक बेटी भाग्यती को छोड़ गए हैं। हादसे की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बेसुध है और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनुज के बड़े भाई प्रदीप की 2018 में हार्टअटैक से मौत हो चुकी है, जो प्राइवेट नौकरी करते थे।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत एवं थाना शाहबाद के सभी पुलिस कर्मियों ने प्रधान आरक्षी की मौत पर दुख जताया है।