शाहबाद: ग्रामीण न्यायालय के भवन निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू
June 28, 2025
शाहबाद। तहसील परिसर में द्वितीय मंजिल पर चल रहे ग्रामीण न्यायालय की नई इमारत का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए तहसील प्रशासन सरकारी या निजी जमीन की तलाश में जुटा है। तहसील के आसपास सड़क किनारे लगभग 5 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है। शाहबाद में ग्रामीण न्यायालय की इमारत निर्माण के लिए तहसील प्रशासन ने शनिवार को जिला जज भानू देव शर्मा को कई जमीनों को दिखाया गया। जिला जज ने सबसे पहले ढकुरिया रोड स्थित एक जगह को भी देखा, लेकिन तहसील परिसर से दूर होने के चलते जमीन उपयुक्त नहीं लगी। जिला जज तहसील रोड पर भी एक जगह को देखने गए। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि ग्राम न्यायालय की इमारत के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। सरकारी जमीन उपयुक्त जगह नहीं मिलने पर प्राइवेट जमीन ली जाएगी, किसान को उसका मुआवजा मिलेगा। शनिवार को जिला न्यायाधीश ने कई जगहों पर जमीनो का मुआयना किया। तहसील के आसपास जमीन की तलाश को कहा है। जिला जज के साथ एसडीएम हिमांशु उपाध्याय लेखपाल राजकुमार शर्मा उप निरीक्षक अरविंद दीक्षित एडवोकेट रेहान खान तथा अन्य लोग साथ रहे।