प्रयागराजः जगन्नाथ जी भक्तों को दर्शन देने निकले रथ पर सवार होकर
June 28, 2025
प्रयागराज। शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकल गई उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आरती की आरती में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी प्रयागराज के महापौर गणेश चंद केसरवानी भी आरती में शामिल हुए ताल ध्वजा दर्प दलन एवं नदी घोष पर विराजमान होकर सभी भक्तजनों को पतित पवन स्वरूप में बड़े भाई श्री बलभद्र जी व बहन सुभद्रा जी के साथ नगर भ्रमण एवं भक्तों को दर्शन देने हेतू मोहतिमगज श्री मंदिर से विराजमान होकर श्री शिव दुर्गा हनुमान मंदिर नगर महापालिका चमेली देवी धर्मशाला जॉनसेन गंज घंटाघर चैक लोकनाथ बहादुरगंज सोलकी चैराहा राम भवन होते हुए मुट्ठीगंज स्थित गुणडीचा मंदिर मुट्ठीगंज चैराहे पर विश्राम किया। इस बार जगन्नाथ यात्रा में विशेष आकर्षण तीन रथ ढोल ताशा पार्टी दर्जनों डीजे अनेक झांकियां शामिल थी। पूरे रास्ते प्रसाद वितरण हो रहा था सडक को पानी डालकर ठंडा किया जा रहा था
रथ की रस्सी खींच कर सभी भक्त पुण्य के भागीदारी बनकर अपने जीवन को सफल बना रहे थे राजेश केसरवानी पंडित दिगंबर नाथ त्रिपाठी गौरी शंकर वर्मा विजय चैरसिया शगुन भैया पार्षद साहिल अरोरा दुर्गा प्रसाद गुप्ता पल्लवी अरोड़ा कुसुम लता नेम यादव पार्षद शेरु भारत कनौजिया सुशांत केसरवानी मुसाब खान महिला मंडल में रमन गुप्ता रीना साहू रजनी र्ति्रपाठी कल्पना राजूल शर्मा राधा निषाद पूनम निषाद वंदना निषाद ज्योति प्रजापति आचल रुइया प्रिया शर्मा आदि हजारों भक्त रथ यात्रा में शामिल हुए।