Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुरः सरकार को बदनाम करने पर तुले हैं अधिकारी और कर्मचारी! पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने वाले डॉक्टर के नीजी कार का सचिव ने किया भरपूर प्रयोग


मड़िहान/मिर्जापुर। स्थानीय विकासखंड मुख्यालय के सभागार में विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन उदय भानू त्रिपाठी ने शनिवार को विकास कार्यों का समीक्षा किया। समीक्षा में सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों एवं विभाग के प्रतिनिधियों ने विकास की समीक्षा की कोरम पूर्ति कराई। ब्लॉक मुख्यालय पर पत्रकारों द्वारा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ.पवन कश्यप के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार के खिलाफ फर्जी मुकदमा पंजीकृत करने के संबंध में शिकायती पत्र सौपा गया। पत्र पाते ही सचिव ने मुस्कुराते हुए रख लिया। बताया गया कि जिस डॉक्टर की भ्रष्टाचार के शिकायत हैं,उसी डॉ.के निजी फॉर्च्यूनर कार से सचिव महोदय दौरे पर निकले हैं। चिकित्सा अधिकारी द्वारा वीआईपी तौर पर हमेशा चाय नाश्ता का व्यवस्था लबालब किया गया था। इसलिए पत्र पर उन्होंने कोई चर्चा नहीं किया। निरीक्षण में एक कहावत चरितार्थ होती नजर आई जो चर्चा में भी खूब रही कि ष्खाता है मुंह तो शर्मिंदा होता है आंखष् के तर्ज पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण सरसरी तौर पर करके कोरम पूर्ण कर लिया गया। मजे की बात तो यह है कि जो मशीनें मरीज के लिए हमेशा बंद रहती हैं वह भी जांच की मशीन सेवा में उपलब्ध थी। निरीक्षण के दौरान ओपीडी,स्वास्थ्य जांच की एटीएम मशीन,एक्सरे मशीन इत्यादि का अवलोकन किया। चिकित्सकों से फॉर्मेलिटी में पूछा गया की दवा बाहर की नहीं लिखते हो तो सिर हिला कर उत्तर मिला कि नहीं। जबकि दबे जुबान स्थानीय लोगों में चर्चा रहा की बाहर की दवाइयां खूब लिखी जाती है और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला भी किया गया है। जिसमें कई चिकित्सक ड्यूटी पर आते ही नहीं, फिर भी आधी तनख्वाह प्रभारी महोदय को भेंट चढ़ाने पर सारी सुविधाएं मिल जाती है। कई कार्य हॉस्पिटल में हुए ही नहीं,पर उसका बिल बाहरी फर्म से जुगाड़ करके भुगतान करा लिया गया। अपने द्वारा भ्रष्टाचार की कमियां छुपाने के लिए पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमा डॉक्टर द्वारा कराया गया। जिसका उच्च स्तरीय जांच चल रही है। अपना गला फंसते देख चिकित्सा अधिकारी ने पहले से ही अपनी निजी फॉर्च्यूनर कार, निरीक्षण करने आए विशेष सचिव महोदय की सेवा में समर्पित कर दिया था। जिस फॉर्च्यूनर कार से मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करते हुए विकासखंड राजगढ़ का दौरा किया, तत्पश्चात अगले दिन इसी कार का प्रयोग करते हुए पहाड़ी ब्लाक का भी दौरा करने के पश्चात सचिव महोदय अपनी कार में सवार हुए। बताया गया कि सरकारी कार जिला मुख्यालय पर ही छोड़ दिया गया था। चिकित्सा अधिकारी द्वारा चाय नाश्ता की भरपूर आगवानी लबालब रहा। निरीक्षण करने आए विशेष सचिव ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की पीठ थपथपा डाली।

स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सड़क पर बरसात के पानी से होने वाले जल जमाव का ज्ञापन सौपा। जहां गांव के प्रधान आशीष जायसवाल भी मौजूद रहे।

गांवों में विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने सर्वप्रथम कंपोजिट विद्यालय धनसिरिया का निरीक्षण किया। जिसमें आंगनबाड़ी, बच्चों के स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के पश्चात विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके हरित क्रांति का संदेश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के साथ गांव में स्थापित गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात नदिहार गांव के पंचायत भवन पर पहुंचकर विद्यालय और आंगनबाड़ी सहित गौ आश्रय का निरीक्षण किया। दोनों गांव के प्रधान क्रमशरू जन्मेजय सिंह एवं रवि शंकर सिंह साथ में उपस्थित रहे।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव, मुख्यमंत्री शोधार्थी पियूषमनी मौर्य, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कश्यप, डां. सन्तान, डां. अनूप कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अग्रेश यादव,एडीओ एजी संतोष कुशवाहा, एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण उपाध्याय, एडियो कोऑपरेटिव राज कपूर, एडियो समाज कल्याण राकेश यादव, एडीओ नेहा सेठ, दिव्या सिंह, जेई आनंद सिंह, राहुल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी साथ में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |