मूंढापांडे: पांच घरो से लाखों की चोरी
June 02, 2025
मूंढापांडे। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के दो गांवो में शनिवार की रात पांच घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाकर लाखो की नगदी व सोने चांदी के जेवर समेट कर ले गए। दौलारी गांव में आशक के घर में घुसे चोरों ने 20 हजार रूपये सोने चांदी के जेवर चुरा लिए। इसके बाद अफसर अली के घर में घुस गए वहाँ से सोने, चादी के जेवर ले गए। निवासी दौलरा के सद्दाम के घर की खिड़की की जाली काटकर घर में घुसे चोरों ने वहाँ से सोने, चांदी के जेवर चुराने के बाद ईदुल हसन के घर में दरबाजे से घुसे चोर कमरे में संदूक में रखे 16 हजार रुपये सोने चांदी के जेवर चुरा ले गए। इसके बाद चोर कलुआ के घेर को निशाना बनाकर आंगन में मच्छरदानी में सो रही खुशनुमा के कानों से सोने के कुंडल खीच कर भाग गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया है। पांचों पीड़ितों ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है।