मिलकः चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल होने वाले अधिकारी हटाए जाएं - शंखधार
June 30, 2025
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक एवं चैकी प्रभारी थाना मिलक को हटाए जाने की मांग की है। आदेश शंखधार ने बताया है कि थाना मिलक क्षेत्र के अंतर्गत पिछले 17 दिनों में चोरों के द्वारा कुल 12 घरों को अपना निशाना बनाया गया है। जिसमें बड़ी बड़ी चोरी की घटनाएं घटित हुई हैं एक चोरी की घटना में एक व्यक्ति का लाइसेंसी रिवॉल्वर भी चोरी हुआ है। यह अत्यंत गंभीर प्रकरण है। जबकि थाना मिलक पुलिस के द्वारा निरंतर आम जनता को आश्वस्त किया जाता है कि हमारे रहते हुए किसी को भी कोई असुविधा नहीं होगी लेकिन उसके बाबजूद भी निरंतर चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। जिससे आम जनता में भय का माहौल है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कहते हैं कि पूरे प्रदेश में अब कानून का राज स्थापित है तथा चोर, डकैत, माफिया, गुंडा और मवालियों में पुलिस का खौफ है लेकिन मुख्यमंत्री के इस कथन को थाना मिलक पुलिस सच साबित करने में नाकाम साबित हो रही है। जबकि एक सभ्य समाज के सभ्य व्यक्ति को थाने के अंदर जाने में डर लगता है वहीं कुछ ऐसे लोग हैं जो कि प्रतिदिन बिना किसी निजी कार्य के थाने में देखे जा सकते हैं आखिर उनका ऐसा क्या काम है जो कि वह व्यक्ति प्रत्येक दिन थाने में आते रहते हैं। इसका खुलासा थाने में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से किया जा सकता है। इसकी गंभीरता पूर्वक जाँच की जानी चाहिए। पत्र में आग्रह किया गया है कि थाना मिलक क्षेत्र के अंतर्गत हुई सभी चोरी की घटनाओं का अति शीघ्र खुलासा किया जाए तथा सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो जिससे कि आम जनता में पुलिस से मित्रता का भाव दिखाई दे और अपराधियों में भय का माहौल बने इसके लिए रात्रि में गश्त बढाई जाए और जनहित में प्रभारी निरीक्षक थाना मिलक एवं चैकी प्रभारी थाना मिलक का स्थानांतरण अति शीघ्र कराया जाए।