शाहबाद: सेवानिवृत्ति हुए सीएचसी कर्मचारी दाताराम! चिकित्साधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
June 30, 2025
शाहबाद। माली के पद पर लगभग 42 वर्ष की सेवा करने के उपरांत आज दाता राम सेवानिवृत हो गए जिनके सम्मान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद के समस्त स्टाफ ने एक विदाई समारोह रखा जिसमें दाताराम को फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया। चिकित्साधीक्षक के द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया,विदाई समारोह में डॉ पदम सिंह, चीफ फार्मासिस्ट यू एस नेगी, बीपीएम विकास कुमार, एआरओ अल्ताफ अहमद, कोल्ड चैन से नितेश, एलटी फहीम, उपकार सिंह, आदि स्टाफ मौजूद रहा।