प्रतापगढः जेष्ठ माह के अन्तिम बड़े मंगल को हनुमान मंदिर चिलबिला पर भक्तों की उमड़ी भीड़! सुंदरकांड पाठ हवन पूजन कर भक्तों ने वितरित किया भंडारे का प्रसाद
June 10, 2025
प्रतापगढ़। जिले के श्री हनुमान मंदिर चिलबिला तालाब पर जेष्ट माह के अन्तिम बड़े मंगलवार को हनुमान भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह से ही भक्तों ने पवन पुत्र हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन व सुंदरकांडपाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने प्रभु श्री राम के अनंत भक्त श्री हनुमान जी महाराज का विधिवत पूजन अर्चन कर आरती उतारी। मंदिर में सुबह से ही भक्तों के द्वारा प्रसाद, शरबत का वितरण किया जा रहा था।
समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने प्रभु श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की अपने भक्तों पर कृपा बनाए रखें एवं विश्व का कल्याण करें। हम सब भक्तों को अपने चरण शरण में लगाए रखने की कृपा करें। इस अवसर पर सोनू महाराज, शनि महाराज, अजय सिंह,उग्रसेन, हरिओम पाण्डेय, अजय, सूरज, अनिल, सुभाष,लक्ष्मण,राजू, सूरज उमरवैश्य, विकास, हरिओम, रामगोपाल, देवी प्रसाद, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, सूरज उमरवैश्य, आदर्श कुमार, देवानंद, संतोष कुमार, राकेश कुमार, छोटेलाल सोनी, अमन गुप्ता, विवेक कुमार, सुरेश माली, सनी गुप्ता, सचिन यादव आदि भक्तगण उपस्थित रहे।