प्रतापगढः बीडीओ कालाकांकर ने सामुदायिक शौचालय, पेयजल योजना, मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण
June 10, 2025
प्रतापगढ़। जिले में खण्ड विकास अधिकारी कालाकांकर सत्येदव यादव द्वारा मंगलवार को सामुदायिक शौचालय हिनाहूं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शौचालय खुला पाया गया और जनसामान्य द्वारा प्रयुक्त पाया गया किन्तु शौचालय के बाहर इनको कूड़ा हटाने का निर्देश पिछले निरीक्षण में दिया गया था जिसका अनुपालन इनके द्वारा नहीं किया गया। केयर टेकर मौके पर उपस्थित नहीं थी। इसके उपरान्त जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना मिश्रपुर और जनवामऊ की सप्लाई का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत मिश्रपुर में सप्लाई संतोषजनक पायी गयी। जहां पर टंकी बनी है वहां पर आधारभूत सुविधाओं का अभाव है। अभी सप्लाई टंकी से न होकर ट्यूब बेल से सीधे हो रही है जिससे प्रेशर कम है। कम्पनी से सम्बन्धित कर्मचारी द्वारा 15 दिन में टंकी से पानी के सप्लाई का आश्वासन दिया गया हैं ग्राम पंचायत जनवामऊ में दो स्थान पर बोरिंग हुई है किन्तु टंकी कहीं भी पूर्ण नहीं हुई है। ठेकेदार के भाग जाने के कारण परियोजना पूर्ण नहीं हो पायी। सम्बन्धित कर्मचारी को एक माह में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। उसके उपरान्त ग्राम पंचायत नटोही में चल रहे मनरेगा कार्य भैसा पंजारा तालाब की खुदाई भाग-3 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी। एमआर 33 श्रमिकों का जारी था मौके पर 31 श्रमिक कार्य करते पाये गये। इसके उपरान्त बीडीओ द्वारा एनआरएलएम में समूह के 04 खाते एवं सीसीएल की 04 पत्रावली के सम्बन्ध में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक से सकारात्मक वार्ता की गयी। बैंक मैनेजर ने आज ही खाता खोलने के लिये समूह सखी को कहा और प्रत्येक बुद्धवार को एनआरएलएम से सम्बन्धित कार्य करने का आश्वासन दिया।