प्रतापगढः परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन शिविर कैम्प का हुआ समापन
June 10, 2025
प्रतापगढ़। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया है कि बच्चों में जीवन कौशल के विकास हेतु परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में दिनांक 21 मई से 10 जून 2025 तक प्रथम बार ग्रीष्मकालीन शिविर कैम्प का आयोजन किया गया था, जो कि आज दिनांक 10.06.2025 को सफलता पूर्व सम्पन्न हुआ। तत्क्रम में गतिविधियों के क्रियान्वयन, बच्चो के लिए अतिरिक्त न्यूट्रीशन, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशको के लिए मानदेय तथा मांॅडल कैम्प के संचालन हेतु विशेष रूप से वित्तीय प्राविधान भी किए गये थे। कैम्प में 03 सप्ताह के लिए पृथक-पृथक साप्ताहिक गतिविधियां, विशेष दिवस की गतिविधियां आयोजित की गई। आज दिनांक 10.06.2025 को समर कैम्प के अन्तिम दिवस पर अभिभावकों एवं समुदाय के साथ विभिन्न रोचक गतिविधियों का आयोजन तथा बच्चों एवं अभिभावकों द्वारा अनुभव साझा किया गया। जो कि यह प्रथम शिविर समर कैम्प बच्चों की लांग टर्म मेमोरी का हिस्सा बना हुआ है।