प्रतापगढः साहसिक मुठभेड़ में दो बदमाश धराये, जबाबी फायरिंग में एक हुआ घायल! एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान के तहत लालगंज पुलिस को मिली कामयाबी
June 05, 2025
प्रतापगढ़। जिले में एसपी के अपराध नियंत्रण अभियान को लेकर लालगंज सर्किल में खाकी का दबदबा दूसरे दिन भी जुर्म और जरायम पर भारी पड़ा। लालगंज कोतवाली पुलिस ने साहसिक मुठभेड़ कर दो शातिर अर्न्तजनपदीय बदमाशों को जेल की सलाखों में पहंुचा दिया। वहीं पुलिस को आरोपियो के पास से अवैध तमंचो व चोरी किये गये बकरों की बिक्री से बचे नकदी को भी बरामद करने में कामयाबी हाथ लगी है। प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव फोर्स के साथ बुधवार की देर रात गश्त पर निकले थे। लालगंज कोतवाली के जगन्नाथपुर नहर पुलिया के पास से चेकिंग के दौरान बदमाशों ने अचानक पुलिस को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने साहसिक ढंग से जबाबी फायरिंग कर बदमाशों से लोहा लिया। पुलिस टीम को मुठभेड़ में अर्न्तजनपदीय शातिर अभियुक्त उदयपुर थाना के राहाटीकर कुरैशी का पुरवा निवासी शाहिद उर्फ पिंकू पुत्र सुन्दीअली तथा पडोसी जिले रायबरेली के जगतपुर रोड थाना सलोन निवासी जाकिर पुत्र शमसाद को दबोचने में सफलता मिली है। पुलिस की जबाबी फायरिंग मंे शाहिद उर्फ पिंकू के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश पिंकू को पुलिस अभिरक्षा मंे इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेंटर लाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद पुलिस कस्टडी में घायल बदमाश पिंकू का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं कुरैशी का पुरवा एक बदमाश शमीम पुत्र अलेमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पकड़े गये शातिर बदमाश शाहिद उर्फ पिंकू के खिलाफ उदयपुर, बाघराय, अमेठी के गौरीगंज, रायबरेली जिले के गुरूबक्शगंज, नसीराबाद, मिल एरिया, सलोन, हरचंदपुर थानों में कई गंभीर अपराध पंजीकृत हैं। वहीं दूसरे बदमाश जाकिर के खिलाफ लालगंज व सांगीपुर थाने में अभियोग पंजीकृत है। हिरासत मे लिए गये बदमाशों के पास से चोरी के बकरा बेचने से मिले तैंतालिस सौ रूपये तथा दो तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुठभेड़ का मुकदमा दर्ज करने के साथ आर्म्स एक्ट का भी केस दर्ज किया है। पुलिस की सफलता की जानकारी मिलने पर एएसपी पश्चिमी संजय राय तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव समेत टीम को एसपी से ईनाम के लिए संस्तुति किया है। गौरतलब है कि लीलापुर पुलिस ने भी मंगलवार की रात मुठभेड़ में दो बदमाशो को हिरासत में लेने मे सफलता ली थी। इसके तहत पुलिस द्वारा दबोचे गये बदमाश अब्दुल रब को मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगी है।