प्रतापगढः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों में गोष्ठी के माध्यम से पर्यावरण को बचाने हेतु लोगों को किया गया जागरूक
June 05, 2025
प्रतापगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड मानधाता की ग्राम पंचायत बोझी में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों ने वृक्षारोपण किया। गोष्ठी के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही गांव को पालीथीन मुक्त करने, गीला कचरा एवं सूखा कचरा का सही तरीके से निपटान किये जाने के साथ-साथ संरक्षण एवं अपने आस-पास साफ-सफाई किये जाने का संकल्प दिलाया गया। उपस्थित लोगों को कपड़े के थैले का वितरण भी किया गया।
इसी प्रकार विकास खण्ड शिवगढ़ की ग्राम पंचायत जामताली में सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी (प्राविधिक) द्वारा लोगों को पर्यावरण से जागरूक करते हुये पालीथीन को एकत्रित किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थल पर वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड सदर की ग्राम पंचायत जैतीपुर कठार में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों क्रमशः आमापुर, सण्ड़वा चन्द्रिका, आसलपुर, मौली, चन्दौका, कल्यानपुरकला, बेसार, सगरा सुन्दरपुर, नेवादाखुर्द, रामापुर, कौशिल्यापुर, भद्दिव व रामपुर बावली में नामित प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं डीपीसीध्डीपीएम द्वारा ग्राम पंचायतों में गोष्ठी करते हुये पालीथीन मुक्त करने एवं वृक्षारोपण कराये जाने का कार्य किया गया।