Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः राष्ट्र और समाज को सुख समृद्धि प्रकृति के संरक्षण में ही मिला करती है- राजा भइया


कुण्डा/प्रतापगढ़। नगर में गुरूवार को सिविल बार एसोशिएसन कुण्डा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोहपूर्वक हुआ। समारोह का शुभारंभ कुण्डा विधायक एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया, अपर जिला जज सुमित पवार, एसीजेएम आकृति गौतम, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी व बाबागंज विधायक विनोद सरोज तथा पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। चुनाव समिति के अध्यक्ष हाजी नईम ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पाण्डेय व महामंत्री पंकज उपाध्याय को अधिवक्ताओं की करतल ध्वनि के बीच शपथ ग्रहण कराया। वही नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ल व ऋतुराज तिवारी, कोषाध्यक्ष ब्रम्हानंद समेत कार्यकारिणी के सदस्यों को भी शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पाण्डेय, निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव, सह संयोजक अधिवक्ता वैभव पाण्डेय ने आयोजन समिति की ओर से पूर्व मंत्री राजा भइया, अपर जिला जज सुमित पवार, एसीजेएम आकृति गौतम, भागवतभूषण अतुल जी महराज, एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी, पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार व बाबागंज विधायक विनोद सरोज, कुंवर बृजराज सिंह, एसडीएम देशदीपक सिंह, रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ने सिविल न्यायालय में अधिवक्ताओं के विधिक ज्ञानार्जन के लिए विधायक निधि से डिजिटल लाइब्रेरी के लिए पांच लाख रूपये की सौगात दी। वही न्याय भवन मंे राजा भइया ने प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए भी अधिवक्ताओं को भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि संस्कृति के समृद्धिशाली होने से न्यायिक व्यवस्था का मिशन भी मजबूत हुआ करता है। उन्होने अधिवक्ताओं से कहा कि वह जरूरतमंद को न्याय दिलाने के लिए वकालत को सेवा का मिशन बनायें। पूर्व मंत्री राजा भइया ने पर्यावरण संरक्षण पर भी जोर देते हुए कहा कि राष्ट्र और समाज को सुख समृद्धि प्रकृति के संरक्षण में ही मिला करती है। अति विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सुमित पवार ने अधिवक्ताओ से न्यायिक कामकाज को गुणवत्तापरक बनाने में योगदान का आहवान किया। एसीजेएम आकृति गौतम ने कहा कि न्यायपालिका और अधिवक्ता मिलकर जरूरतमंद को न्याय दिलाने में सार्थक भूमिका के साथ आगे बढ़ें। विशिष्ट वक्ता एवं रूरल बार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जरूरतमंद के हितों का टकराव रोकने के लिए बार व बेंच को पारदर्शिता के क्षेत्र में केन्द्रित होना पड़ेगा। नवनिर्वाचित अध्यक्ष हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने सिविल बार की ओर से गरीब वादकारी के निशुल्क पैरवी का ऐलान किया। भागवतभूषण अतुल जी महराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण से कर्म साधना पर जोर दिया। निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह का संचालन पूर्व महामंत्री घनश्याम शुक्ला व अधिवक्ता वैभव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। महामंत्री पंकज उपाध्याय ने आभार प्रदर्शन किया। समारोह को दि बार एसोशिएसन के अध्यक्ष दिलीप त्रिपाठी, दिनेशमणि त्रिपाठी, दिनेश सिंह, शिवप्रसाद मिश्र, अजय मिश्र ने भी संबोधित किया। इस मौके पर हरिओम श्रीवास्तव, उमाशंकर यादव, कुलदीप पटेल, दिनेश सिंह आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |