अमेठीः युवक की पिटाई पिस्टल के बट से मारने का लगा आरोप
June 06, 2025
अमेठी। थाना संग्रामपुर के चैकी टीकरमाफी क्षेत्र के शिवपुर मजरे करनाईपुर निवासी दारा सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह ने थाना संग्रामपुर में गुरुवार की शाम लिखित तहरीर दी कि क्षेत्र के धोएं निवासी गिरजा शंकर मौर्या पुत्र शम्भू नाथ ने हमे अपराधिक विश्वास घात की नीयत से हमें संजय सिंह पुत्र राम खेलावन के मुर्गी फार्म पर अपनी बुलैरो से ले आया और पहुंचते ही गाली गलौज करने लगा ।इतना ही नहीं मुर्गा फार्म पर पहले से घात लगाए बैठे संजय सिंह पुत्र रामखेलावन ,राज सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी गण धोएं ने और उनके रिस्तेदारो ने हमसे मारपीट करने लगे।इतना ही नहीं मेरे ऊपर पिस्टल की बट से वार कर दिया मेरे मित्र अखंड प्रताप सिंह की मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया।मेरे जेब में 28000 हजार रूपये नकद पड़े थे उसे छीन लिया। पीड़ित के साथ शिवपुर के सैकड़ों लोगों ने थाना संग्रामपुर में आये । पीड़ित की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में तीनों लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।थाना संग्रामपुर प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।