Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकी: ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों में जुटा प्रशासन! डीएम ने की समीक्षा बैठक और स्थल निरीक्षण, हरित योग अभियान को बनाया जनजागरूकता का माध्यम


बाराबंकी। योग केवल आसन नहीं, आत्मा और प्रकृति से जुड़ने का माध्यम है इसी भावना को साकार करने के लिए डीएम शशांक त्रिपाठी की अगुवाई में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में हुई बैठक में डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की।बैठक में डीएम ने कहा कि योग न केवल स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि यह जीवन में संतुलन, अनुशासन और पर्यावरण से सामंजस्य का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गांवों, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर योग अभ्यास सत्र, प्रशिक्षण शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे।21 जून की सुबह जीआईसी ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं, समाजसेवी संगठन, अधिकारी व आमजन भाग लेंगे। डीएम ने निर्देश दिया कि इस आयोजन को जनआंदोलन के रूप में स्थापित करने के लिए प्रचार-प्रसार तेज किया जाए और विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को इससे जोड़ा जाए।बैठक में सीडीओ अ.सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट तेजस के.एसडीएमआनंद कुमार तिवारी, जिला आयुष अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक से पहले जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंच, ध्वनि, विद्युत, पेयजल, आपातकालीन चिकित्सा, पार्किंग व मीडिया कवरेज से संबंधित व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने का अवसर है, बल्कि पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक सहभागिता की मिसाल भी बनेगा। हरित योग अभियान के तहत पौधरोपण जैसे कदम, योग को सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य तक सीमित नहीं रहने देंगे, बल्कि प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व का बोध भी जगाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |