बाराबंकी:तेज रफ्तार ट्रक से कार की भिडंत मे एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत! लखनऊ-बहराइच हाईवे पर भीषण हादसा, बच्चों ने देखी अपनों की लाशें
June 02, 2025
रामनगर /बाराबंकी। खुशियों से लौट रहा एक परिवार चंद पलों में मातम में डूब गया। सोमवार तड़के करीब 5रू30 बजे लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामनगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के पास गुप्ता ढाबा के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने चार जिंदगियां निगल लीं। तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही अर्टिगा कार को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए।जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कार में सवार लोग कानपुर से सगाई समारोह में शामिल होकर अपने घर गोंडा लौट रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि सुधीर मौर्य ( उम्र 35), उनकी पत्नी शांति ( उम्र33), जीजा रमाशंकर (उम्र 38) और ड्राइवर अयान कुरैशी ( उम्र 23) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो मासूम बच्चे अक्ष ( उम्र 9) और अनवी ( उम्र 5) तथा एक अन्य परिजन कुशवाहा ( उम्र 32) गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायल बच्चों की करुण पुकार ने राहगीरों का कलेजा हिला दिया। बच्चों की आंखों के सामने उनके माता-पिता ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कटर मशीन से कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला।राहत कार्य का नेतृत्व कर रहीं क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत और थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
रामनगर क्षेत्र से गुजरता लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग अब मौत का दूसरा नाम बन चुका है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं मासूम जिंदगियों को निगल रही हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी और सरकारी कार्यों की धीमी गति लोगों की पीड़ा को और बढ़ा रही है। सिंगल लेन सड़क पर लगातार बढ़ते ट्रैफिक का दबाव जर्जर संजय सेतु और वर्षों से रुकी फोर लेन परियोजन ,ये सब मिलकर एक खतरनाक तस्वीर पेश करते हैं। सवाल यही है। कितनी और जाने जाएंगी तब जागेगा सिस्टम?।