उन्नावः कब्रिस्तान पर हो रहे अवैध कब्जे को लोगो के भारी आक्रोश के बाद पुलिस ने रुकवाया
June 29, 2025
उन्नाव। जिले के बांगरमऊ कस्बे में स्थित वर्षों पुराने कब्रिस्तान को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया जब को एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि यह कब्जा शहंशाह नामक व्यक्ति द्वारा दबंगई के बल पर किया जा रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने मिलकर रोका।
घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और विरोध जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कस्बा इंचार्ज राजीव भदौरिया मौके पर पहुंचे और तत्काल निर्माण कार्य को रुकवाया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कब्रिस्तान बांगरमऊ नगर के हरदोई-बिल्हौर मार्ग पर, पुराने बस अड्डे के पास स्थित है और यह समुदाय विशेष के लिए आस्था का केंद्र रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि 28 जून को ही इस मामले को तहसील प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर न्याय की मांग की गई थी, बावजूद इसके रविवार को जबरन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।
सबसे अहम बात यह है कि यह मामला पहले से ही न्यायालय में विचाराधीन है, और इसी आधार पर स्थानीय लोगों ने निर्माण को अवैध बताते हुए इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही की जाए,
पुलिस प्रशासन ने मौके की स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।